‘गुजराती गैंग’ की महिला सदस्य गिरफ्तार, बस में 9 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
कोलकाता, 30 अक्टूबर | द ट्रुथ मिरर न्यूज़
कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डी .डी .) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बस में हुई ₹9,05,200 की चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम राधा माली (30) बताया गया है, जो कथित तौर पर कुख्यात “गुजराती गैंग” की सदस्य है।
मामला एमहर्स्ट स्ट्रीट थाना छेत्र का है।जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर को शाम 5:15 से 5:45 बजे के बीच शिकायतकर्ता के कर्मचारी कनाई जायसवाल बस (रूट संख्या L-238) से हावड़ा बस स्टैंड से चालताबागान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी ने उनके बैग से ₹9,05,200 नकद चोरी कर लिए।
पुलिस ने मामले की जांच में घटना स्थल और आसपास के CCTV फुटेज इकट्ठे किए और तकनीकी निगरानी के साथ गुप्त सूत्रों से जानकारी जुटाई।विश्वसनीय इनपुट के आधार पर वॉच सेक्शन, डी.डी. की टीम ने महिला पुलिस की सहायता से 27 अक्टूबर को राधा माली को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, और उसके बयान के आधार पर पूरी चोरी की गई राशि — ₹9,05,200 नकदपुलिस ने बरामद कर ली।पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधा माली अहमदाबाद (गुजरात) की रहने वाली है, और हाल में लक्ष्मीपल्ली, ऋषरा (जिला हुगली) में रह रही थी।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह गिरोह चोरी के दौरान यात्रियों के बेहद करीब आकर उनका ध्यान भटकाने की तरकीब अपनाता है।फिलहाल, मामले की जांच जारी है और आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया
।
