सोने के गहनों की चोरी में पूर्व टीवी अभिनेत्री रूपा दत्ता गिरफ्तार, वॉच सेक्शन डी.डी. की कार्रवाई से खुलासा

 कोलकाता, 30 अक्टूबर | द ट्रुथ मिरर न्यूज़

कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डी. डी.) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व टीवी

अभिनेत्री रूपा दत्ता (42) को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 63 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं, जो हाल ही में पोस्टा थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी की वारदात से जुड़े हुए हैं।


मामला पोस्टा थाना का है, जहां 15 अक्टूबर को एक महिला, दीपा अग्रवाल, के पर्स से सोने के गहने और नकद रुपये चोरी हो गए थे। चोरी के दौरान उनके बैग से —

एक सोने का मंगलसूत्र (20 ग्राम),

एक सोने की चेन जिसमें वैष्णो देवी का लॉकेट लगा था (21 ग्राम),

दो सोने के कंगन (13 ग्राम और 9 ग्राम)

तथा ₹4,000 नकद —

उठा लिए गए थे, जब वह पोस्टा क्षेत्र के एक दुकान में खरीदारी कर रही थीं।


जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज एकत्र किए और विश्लेषण किया। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि संदिग्ध महिला बड़ाबाजार इलाके में मौजूद है। इसके बाद वॉच सेक्शन, डी.डी. की टीम ने महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से ब्रेबोर्न रोड स्थित नंदाराम मार्केट के पास से रूपा दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ के बाद, उसके बयान के आधार पर पुलिस ने उनके गरियाहाट स्थित आवास से चोरी किए गए सभी सोने के गहने बरामद कर लिए — जिनका कुल वजन लगभग 62.95 ग्राम है। बरामदगी पुलिस की मौजूदगी और गवाहों के समक्ष विधिवत की गई।


पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रूपा दत्ता एक समय में टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह ऐसे आपराधिक मामलों में लिप्त रही हैं।


पुलिस ने बताया कि आरोपी को 31 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी।

Previous Post Next Post