कोलकाता, 1 नवम्बर | द ट्रुथ मिरर न्यूज़
कोलकाता मेट्रो रेलवे द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक ‘विजिलेंस अवेयरनेस वीक’ (सतर्कता जागरूकता सप्ताह)मनाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम है — “ (सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी)।
सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को सेंट्रल पार्क डिपो में एक ‘वॉकाथन’ का आयोजन किया गया।इस वॉकाथन में मेट्रो रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रतिभागियों ने भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया और पारदर्शिता तथा ईमानदारी को अपनाने की अपील की।
मेट्रो प्रशासन का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य जनमानस में सतर्कता और नैतिकता की भावना को मजबूत करना है, ताकि एक भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था का निर्माण किया जा सके।
