कोलकाता, 5 नवंबर 2025:कोलकाता पुलिस की एंटी-फ्रॉड टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तिलजला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।यह कॉल सेंटर 43/4, चंद्रनाथ रॉय रोड, प्रथम तल,पर संचालित हो रहा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां 7 युवक अमेरिकी नागरिकों से वॉइप कॉल्स के माध्यम से बातचीत करते हुए पकड़े गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे खुद को “नॉर्टन एंटी वायरस कंपनी ” का प्रतिनिधि बताकर विदेशी नागरिकों को ठगते थे।छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 3 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन (सिम कार्ड सहित), एक राउटर, और विदेशी नागरिकों की ईमेल व कॉन्टैक्ट डिटेल्स से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
पुलिस ने देर रात छापामारी कर इस गिरोह के सात सदस्यों को मौके से गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान 31 वर्षिया ज़ीशान हुसैन ,26 वर्षिया अफ़ज़ल आलम ,28 वर्षिया शेख शुयैब ,23 वर्षिया नूर मोहम्मद ,25 वर्षिया सर्फराज़ अकबर ,23 वर्षिया मो. अफनम क़ासिम,और 25 वर्षिया मो. फैज़ के रूप में हुई है। ये सभी युवक आस पास के ही रहने वाले थे।सभी आरोपियों को 4 नवंबर की रात करीब 1:40 बजे गिरफ्तार किया गया। उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), कोलकाता की अदालत में पेश किया जाएगा।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर ठगी में सक्रिय था। गिरोह के अन्य साथियों और फंड ट्रेल की जांच जारी है।
