फुटबॉल मैच फिक्सिंग कांड में तीसरी गिरफ्तारी — बोउबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 कोलकाता, 5 नवंबर -कोलकाता पुलिस ने इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) से जुड़े बहुचर्चित मैच फिक्सिंग कांड में एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। बोउबाजार थाना पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे खेल जगत में फिर से हलचल मच गई है।मामला बोउबाजार थाना कांड संख्या 190/दिनांक 02.11.2025 के तहत दर्ज है। यह कार्रवाई एसआई ए.आर.एस. संदीप दत्ता की शिकायत पर की गई, जिनके अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कुछ व्यक्तियों ने आपसी मिलीभगत से फुटबॉल मैचों को फिक्स करने की आपराधिक साजिश रची। इसके बदले भारी रकम का लेन-देन भी हुआ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी संसाधनों का दुरुपयोग किया और अवैध आर्थिक लाभ प्राप्त किया। इस आधार पर मामला धारा 61(2)/318(4)/319(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 तथा धारा 66 सहपठित धारा 43 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान “आकाश दस , राहुल साहा और सुजॉय भौमिक के रूप में हुई है। इनमे से दो आरोपी को सोमवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि तीसरी गिरफ्तारी बुधवार को हुई ह।पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया और 17 नवंबर तक पुलिस रिमांड की मांग की गई ।

इससे पहले दो अन्य आरोपियों को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में कुछ प्रभावशाली नामों के जुड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश में है।जांच में आगे किन बड़े नामों का खुलासा होगा इसपर सबकी निगाह बनी रहेग।


Previous Post Next Post